उद्योग

कनाडा का बड़ा निवेश! NHAI की टोल सड़कों के लिए आएंगे 2,080 करोड़ रुपये

CPP Investments ने नैशनल हाईवे इन्फ्रा ट्रस्ट में बढ़ाया निवेश, 25% यूनिट्स पर होगा नियंत्रण

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 27, 2025 | 10:59 PM IST

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स) ने भारत के नैशनल हाईवे इन्फ्रा ट्रस्ट (एनएचआईटी) की यूनिटों में 2,080 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की। एनएचआईटी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआईटी) द्वारा प्रायोजित इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) है।

दूसरी तरफ, सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स वैश्विक निवेश प्रबंधन संगठन है। यह सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स का तीसरा अनुवर्ती निवेश है। इसने साल 2021 में पहली बार एनएचआईटी में निवेश किया था। एनएचआईटी संस्थागत निवेशकों के जरिये पूंजी जुटाता है और इसी क्रम में यह निवेश भी है। इस धनराशि का उपयोग एनएचएआई आंशिक रूप से 11 टोल सड़कों के अधिग्रहण के लिए करेगा।

सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स का इस निवेश के जरिये एनएचआईटी की 25 फीसदी यूनिट‌्स पर कब्जा हो जाएगा।

First Published : March 27, 2025 | 10:59 PM IST