कंपनियां

कोहरे और सर्दी की चुनौतियों के बीच इंडिगो ने संभाला मोर्चा, कहा- उड़ानों में व्यवधान नहीं होने देंगे

एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह इस सीजन के दौरान मांग में वृद्धि के अनुरूप संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- December 24, 2025 | 10:17 PM IST

इंडिगो ने कहा कि बीते दिनों उत्तर भारत में कोहरे के कारण आई बाधाओं के बावजूद वह अपनी उड़ानों का प्रभावी ढंग से संचालन करने में सक्षम रही है। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘पूर्वानुमान संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में और भी कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। ऐसे में हम अपनी विश्वसनीयता सुनिश्चित करने और नेटवर्क संचालन में आने वाली दिक्कतों को कम से कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि ग्राहकों को कम से कम असुविधा हो।’ एयरलाइन ने यह भी कहा कि वह इस सीजन के दौरान मांग में वृद्धि के अनुरूप संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है।

इंडिगो ने 9 दिसंबर से अपने परिचालन को पूरी तरह से व्यव​​स्थित करने के बाद धीरे-धीरे अपनी क्षमता बढ़ाई है। बयान में कहा गया है, ‘हम लगातार 2,100 से 2,200 उड़ानें चला रहे हैं और हर तीन दिन में दस लाख से अधिक यात्रियों को ले जा रहे हैं। हम अपने नेटवर्क में शामिल सभी 138 गंतव्यों से आ-जा रहे हैं।’

परिचालन संबंधी व्यवधान के कारण इंडिगो ने 1 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच 4,200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी ​थीं। यह संकट नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पिछले महीने आवश्यक आराम और ड्यूटी नियमों के संबंध में जारी सख्त दिशानिर्देश से तालमेल बैठाने की को​शिशों के दौरान पैदा हुआ था।

इस संकट से पहले एयरलाइन प्रतिदिन लगभग 2,000 घरेलू और 300 अंतरराष्ट्रीय यानी कुल 2,300 उड़ानें चलाती थी। एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि वह छुट्टियों के इस सीजन में मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

First Published : December 24, 2025 | 10:15 PM IST