कंपनियां

Indigo Q3 Results : इंडिगो का प्रॉफिट तीसरी तिमाही में बढ़कर 1,422.6 करोड़ रुपये पर

Published by
भाषा
Last Updated- February 03, 2023 | 6:10 PM IST

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 1,422.6 करोड़ रुपये हो गया।

हवाई यात्रा के लिए मजबूत मांग से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान तिमाही में कंपनी ने 129.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। इस दौरान कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 15,410.2 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 9,480.1 करोड़ रुपये थी।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पीटर अल्बर्स ने कहा, ‘‘हवाई यात्रा की मजबूत मांग की पृष्ठभूमि में बीती तीसरी तिमाही का प्रदर्शन परिचालन और वित्तीय दोनों मोर्चों पर मजबूत रहा है। पूरे संगठन में शुरू की गई पहल ने नतीजा देना शुरू कर दिया है।’’

वहीं, दिसंबर तिमाही में इंडिगो का रेवेन्यू बढ़कर 154.1 अरब रुपये पर पहुंच गया। यह कंपनी का सबसे ऊंचा तिमाही राजस्व है।

First Published : February 3, 2023 | 6:10 PM IST