कंपनियां

IndiGo के प्रमोटर आज बेचेंगे 4% स्टेक, करीब 2,930 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 16, 2023 | 9:06 AM IST

इंडिगो के प्रमोटर अपना 4 फीसदी स्टेक आज बेच सकते हैं। सीएनबीसी टीवी-18 की खबर के अनुसार, इंडिगो के को-प्रमोटर राकेश गंगवाल की पत्नी शोभा गंगवाल आज यानी 16 फरवरी एक ब्लॉक डील के जरिए एविएशन कंपनी की चार फीसदी हिस्सेदारी बेच देंगी।

सीएनबीसी टीवी-18 ने 15 फरवरी को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। रिपोर्ट की मानें तो इस ब्लॉक डील में 1.56 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी।

सूत्रों ने बताया कि ये डील करीब 2,930 करोड़ रुपये की है। इस डील में मौजूदा मार्केट प्राइस पर 5.6 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा और फ्लोर प्राइस 1,875 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

डील ब्रोकर है गोल्डमैन सैक्स

रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के लिए गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) को ब्रोकर नियुक्त किया गया है। ब्लॉक डील के बाद 150 दिन का लॉक-अप पीरियड होगा।

BSE के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, IndiGo के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के पास कंपनी में कुल 71.92 फीसदी हिस्सेदारी है कि जो कि शेयरों के हिसाब से देखें तो कंपनी के 27.72 करोड़ शेयर हैं।

2006 में हुई थी इंडिगो की शुरुआत

राकेश गंगवाल ने राहुल भाटिया के साथ मिलकर 2006 में इंडिगो एयरलाइंस की स्थापना की थी। बीते साल फरवरी में, गंगवाल ने फरवरी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफा दे दिया था और ऐलान किया था कि वह धीरे-धीरे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे।

पहले भी बेचे हैं शेयर्स

सितंबर में, गंगवाल और उनकी पत्नी ने इंडिगो की पैरेंट आर्म InterGlobe Aviation में 2,005 करोड़ रुपये में 2.74 फीसदी शेयर बेचे थे।

शेयर मार्केट में क्या है स्टॉक का हाल

इंटरग्लोब एविएशन के शेयर 15 फरवरी को बीएसई पर 1,986.20 रुपये के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान शेयर में 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही में 1000 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट प्रमोटरों द्वारा ब्लॉक डील के ज़रिए शेयर बेचने की खबर हाल ही में कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद आई है।

First Published : February 16, 2023 | 9:06 AM IST