देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो के मुख्य कार्याधिकारी ने रणजय दत्ता ने बुधवार को कहा कि कंपनी को इस महीने के आखिर तक सामान्य देसी क्षमता के 80 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है लेकिन कोविड महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्षमता सामान्य स्तर के मुकाबले महज 20 फीसदी पर परिचालित हो रही है। विमानन कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल के शुरू में देसी क्षमता 100 फीसदी पर पहुंच जाएगी और साल 2021 के आखिर तक अंतरराष्ट्रीय क्षमता 100 फीसदी पर पहुंचने की संभावना है। दत्ता सीएपीए के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के स्वामित्व वाली किफायती विमानन सेवा कंपनी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 11.95 अरब रुपये का नुकसान दर्ज किया है क्योंकि महामारी के कारण कंपनी का परिचालन काफी ज्यादा प्रभावित हुआ।
इंडिगो ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी को क्षमता करीब 60 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद की थी लेकिन भारत सरकार की तरफ से पाबंदी हटाए जाने के बाद देसी क्षमता 70 फीसदी पर पहुंच गई और पिछले हफ्ते यह 80 फीसदी के स्तर पर थी।
अंतरराष्ट्रीय परिचालन प्रतिबंधित है और इसका परिचालन चार्टर के तौर पर हो रहा है। जून में कंपनी ने कहा था कि वह लागत में 40 अरब रुपये तक की कटौती करेगी और पुराने विमानों को पट्टे वाली कंपनियों को वापस करने की रफ्तार बढ़ेगी। कंपनी ने कहा कि वह नए विमानों एयरबस एसई ए 320 नियो विमानों की डिलिवरी लेना जारी रखेगी। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विली बटलर ने कहा, हमने डिलिवरी लेने की रफ्तार नहीं घटाई है और न ही ऐसा करने का हमारा इरादा है।