सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 58 प्रतिशत बढ़कर 1,226 करोड़ रुपये हो गया। गत वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में बैंक को 777 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी ब्याज आय बढ़कर 5,856 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,055 करोड़ रुपये थी। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सुधरकर 1.83 प्रतिशत हो गईं जो 2024 की इसी तिमाही में कुल ऋणों का 2.72 प्रतिशत थीं।
सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 11.53 प्रतिशत बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 2,706 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया था। इंडियन बैंक ने गुरुवार को बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में ब्याज आय बढ़कर 11,964 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,125 करोड़ रुपये थी। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दूसरी तिमाही में बढ़कर 2.60 प्रतिशत हो गईं, जो सितंबर 2024 में कुल ऋणों का 3.48 प्रतिशत थीं।
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब ऐंड सिंध बैंक (पीएसबी) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग 23 प्रतिशत बढ़कर 295 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में बैंक ने 240 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मार्च, 2027 तक एक या अधिक किस्तों में कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है। इसमें क्यूआईपी/ एफपीओ/ राइट्स इश्यू के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये और बॉन्ड के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाना शामिल है।
साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 351 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केरल स्थित निजी क्षेत्र के बैंक को वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में 325 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था। वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 1,875 करोड़ रुपये पर स्थिर रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,878 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान डूबे कर्ज के लिए प्रावधान घटकर 63 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 110 करोड़ रुपये था। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दूसरी तिमाही के दौरान घटकर 2.93 प्रतिशत रह गईं, जो सितंबर, 2024 में कुल कर्ज पर 4.40 प्रतिशत थीं।
जियो फाइनैशियल सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 0.9 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 695 करोड़ रुपये रहा है। रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 689 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। जियो फाइनैंशियल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2025 के दौरान उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 981 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 694 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में इसकी ब्याज आय बढ़कर 392 करोड़ रुपये हो गई जो जुलाई-सितंबर, 2024 के दौरान 205 करोड़ रुपये थी।
फिनटेक कंपनी रेजरपे ने वित्त वर्ष 25 में 3,783 करोड़ रुपये का समेकित राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 24 में अर्जित 2,296 करोड़ रुपये से 65 प्रतिशत अधिक रहा। कंपनी ने कहा कि उसे इसॉप (कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना) के बाद 1,209 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। यह नुकसान कंपनी को विदेश से भारत में स्थानांतरित करने से जुड़े पुनर्गठन और कर भुगतान की लागत की वजह से हुआ। रेजरपे ने इस साल मई में अमेरिका से भारत में स्थानांतरण पूरा किया। देश के सबसे बड़े भुगतान गेटवे में शुमार कंपनी ने कहा कि उसका सकल लाभ वित्त वर्ष 24 के 906 करोड़ रुपये की तुलना में 41 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 1,277 करोड़ रुपये हो गया।
रियल एस्टेस कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 45.8 करोड़ रुपये हो गया। गत वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 43.36 करोड़ रुपये था। कंपनी की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2025 में कुल आय बढ़कर 264.82 करोड़ रुपये हो गई।
मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 63.46 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 76.5 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 209.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। जी एंटरटेनमेंट ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर, 2025 तिमाही में उसकी कुल आय 1.9 प्रतिशत घटकर 1,995.6 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,034.4 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय 6.9 प्रतिशत बढ़कर 1,880.3 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की विज्ञापन से आय 10.58 प्रतिशत घटकर 806.3 करोड़ रुपये रह गई।