कंपनियां

हल्दिया रिफाइनरी को पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में विकसित करेगी Indian Oil

Published by
भाषा
Last Updated- March 08, 2023 | 3:17 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) पश्चिम बंगाल स्थित अपनी मौजूदा हल्दिया रिफाइनरी को पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में विकसित करने की इच्छुक है।

कंपनी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि परिचालन को लाभप्रद बनाए रखने के लिए यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि एकल रिफाइनरी का संचालन लाभप्रदता के लिहाज से टिकाऊ नहीं है। ऐसे में इसे पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (परिसर) में बदलने की योजना है।

अधिकारी ने कहा, ”हम हल्दिया रिफाइनरी के पास एक पेट्रोकेमिकल परिसर स्थापित करना चाहते हैं, जिसकी मौजूदा क्षमता 85 लाख टन प्रति वर्ष है।” उन्होंने कहा कि IOC ने पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स विकसित करने के लिए हल्दिया फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन (HFC) से जमीन मांगी है, जिसकी फैक्टरी बंद पड़ी है।

IOC अधिकारी ने कहा, ”हमने HFC से 175 एकड़ जमीन मांगी है। यह रिफाइनरी के पास है और इसे हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स (HDC) द्वारा रसायन और उर्वरक मंत्रालय को पट्टे पर दिया गया है। हम पेट्रोकेमिकल परियोजना के लिए जमीन मांग रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा उद्देश्यों के लिए भी जमीन की जरूरत है, क्योंकि हल्दिया में रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स भीड़भाड़ वाला हो गया है। एक सवाल के जवाब में IOC के अधिकारी ने कहा कि HDC के साथ कई बार चर्चा हुई है लेकिन अभी तक कुछ भी नतीजा नहीं निकला है।

First Published : March 8, 2023 | 3:17 PM IST