थ्रीजी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हुए विलंब और टूजी स्पेक्ट्रम के आवंटन में देरी के चलते देश के दूरसंचार नियामक माहौल को 8 विकासशील एशियाई देशों में हुए सर्वेक्षण में बहुत पीछे रखा गया है। इस रिसर्च में पाकिस्तान को अव्वल दर्जा दिया गया है।
श्रीलंकाई एजेंसी एलआईआरएनएशिया की ओर से 8 विकासशील एशियाई देशों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस में यह सर्वेक्षण किया।
इस रिसर्च के मुताबिक, संसाधनों के प्रबंधन के लिहाज से भारत सबसे कम सक्षम देश है। सर्वेक्षण में भारत में थ्रीजी और टूजी स्पेक्ट्रम के वितरण में हुए विलंब के चलते इसे प्रबंधन के लिहाज से काफी खराब बताया गया है।
