ओएनजीसी के आय परिदृश्य में सुधार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:11 AM IST

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पुअर्स ने कहा है कि अगले 12 से 18 महीनों के लिए सरकारी तेल एवं गैस उत्खनन कंपनी ओएनजीसी के आय परिदृश्य में सुधार हुआ है जिसे ऋण बोझ कम होने से बल मिलेगा।

एसऐंडपी ने एक बयान में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि ओएनजीसी को वित्त वर्ष 2022 के दौरान कच्चे तेल की अनुकूल कीमतों का लाभ मिलेगा।’ उसने ओएनजीसी को बीबीबी-/स्टेबल रेटिंग दी है। एजेंसी ने कहा कि ओएनजीसी के लिए हमारी बीबीबी- क्रेडिट रेटिंग भारत की सॉवरिन क्रेडिट रेटिंग (बीबीबी-/स्टेबल/ए-3) द्वारा संकुचित बनी हुई है। रेटिंग एजेंसी ने 2021 के लिए ब्रेंट क्रूड ऑयल की अपेक्षित कीमत को 60 डॉलर प्रति बैरल से बढ़ाकर 65 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है। वित्त वर्ष 2021 में ओएनजीसी की प्राप्ति करीब 43 डॉलर प्रति बैरल रही और इसके मुकाबले अनुमान काफी अधिक है। 

First Published : June 29, 2021 | 11:42 PM IST