कंपनियां

ओम्नीचैनल विस्तार के चलते Ikea का घाटा और बढ़ा, लेकिन बिक्री मजबूत

फर्नीचर व होम फर्निशिंग की अग्रणी रिटेलर आइकिया इंडिया का नुकसान वित्त वर्ष 2024 में और बढ़कर 1,299.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- December 30, 2024 | 10:07 PM IST

फर्नीचर व होम फर्निशिंग की अग्रणी रिटेलर आइकिया इंडिया का नुकसान वित्त वर्ष 2024 में और बढ़कर 1,299.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की तरफ से आरओसी फाइलिंग में यह जानकारी दी गई है।

कंपनी का परिचालन राजस्व 1,809.8 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 4.5 फीसदी ज्यादा है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर की तरफ से देखे गए वित्तीय आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आइकिया इंडिया की कुल आय भी वित्त वर्ष 2024 में 5.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,852.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले आइकिया इंडिया ने 1,133 करोड़ रुपये का नुकसान और 1,731.6 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया था।

कंपनी के मुताबिक, नुकसान में बढ़ोतरी मुख्य रूप से ओम्नीचैनल वृद्धि के लिए विस्तार पर किए गए निवेश के कारण हुई।

आइकिया के प्रवक्ता ने कहा, आइकिया ने कीमत बढ़ाए बिना और यहां तक कि कुछ निश्चित उत्पादों की कीमतें वित्त वर्ष 2024 में घटाने के बावजूद ठोस बिक्री बरकरार रखी। हमारा नुकसान मोटे तौर पर निवेश को प्रतिबिंबित करता है, जो हम अपने ओम्नीचैनल वृद्धि पर कर रहे हैं।

आइकिया इंडिया का विज्ञापन पर खर्च 196.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा है। एक साल पहले आइडिया ने विज्ञापन पर 192.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

First Published : December 30, 2024 | 10:07 PM IST