आइकिया इंडिया ने लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण अपने कुछ उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी अन्य उत्पादों पर महंगाई के उच्च दबाव को भी नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
आइकिया इंडिया की मुख्य कार्याधिकारी सुसैन पुल्वर ने कहा दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है उसके प्रभाव से कोई भी अछूता नहीं है। कंपनी के लिए भी बिल्कुल वही स्थिति है। उन्होंने कहा, ‘हम अधिक से अधिक दबाव का वहन खुद करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने कुछ समायोजन भी किया है।’पुल्वर ने कहा, ‘ हम हरेक श्रेणी, गतिविधि और इकाई में कम कीमत रखने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे हैं। हमने हर संभव कुछ समायोजन भी किए हैं और हमने निचली कीमतों पर किफायती होने के लिए (मूल्य बिंदुओं) को सुरक्षित रखा है।’
स्वीडन की खुदरा कंपनी गुरुवार को मुंबई में अपना स्टोर खोलने के लिए तैयार है जो देश में उसका चौथा स्टोर होगा। शहर में यह उसका तीसरा स्टोर होगा। यह स्टोर 72,000 वर्ग फुट में विस्तृत होगा और वहां 7,000 से अधिक होम फर्निशिंग उत्पादों को रखा जाएगा।