मतदान सलाहकार फर्म आईआईएएस ने वोडाफोन आइडिया द्वारा अपने प्रवर्तकों से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने की सिफारिश की है। आईआईएएस ने एक नोट में कहा है, ‘इक्विटी वृद्धि से कंपनी को अपने भुगतान दायित्व को पूरा करने के साथ-साथ बकाये के पुनर्भुगतान और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिए आवश्यक रकम हासलि करने में मदद मिलेगी।’
वोडाफोन आइडिया अपने प्रवर्तकों आदित्य बिड़ला ग्रुप (ओरियाना इन्वेस्टमेंट्स के जरिये) और वोडाफोन ग्रुप (यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज और प्राइम मेटल्स के जरिये) 13.3 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 3.38 अरब नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है। यह निर्गम मूल्य सोमवार को वोडाफोन आइडिया के बंद भाव 10.07 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है। आईआईएएस ने कहा कि यह निर्गम मूल्य बाजार नियामक सेबी के आईसीडीआर नियमों (पूंजी एवं खुलासा जरूरतों) के तहत निर्धारित फॉर्मूले के अनुरूप है। इस नियम के तहत कहा गया है कि मूल्य 90 दिनों की वॉल्यू भारित औसत और 10 दिनों के वॉल्यूम भारित औसत के मुकाबले अधिक होना चाहिए। कंपनी 4,500 करोड़ रुपये में से करीब 40 फीसदी रकम का उपयोग इंडस टावर्स के भुगतान में किया जाएगा। इंडस टावर्स एक सहयोगी कंपनी है जो साझा आधार पर पैसिव बुनियादी ढांचा सेवाएं प्रदान करती है। शेष रकम का उपयोग सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
वोडाफोन आइडिया निकट भविष्य में संस्थागत निवेशकों से अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बना रही है ताकि बाजार में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी प्रतिस्पर्धियों का सामना किया जा सके। ऐसा एक या अधिक किस्तों में शेयरों के निजी नियोजन के जरिये किया जाएगा।
आईआईएएस ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इक्विटी-लिंक्ड प्रतिभूतियां जारी करने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करने की सिफारिश की है। मतदान सलाहकार फर्म ने कहा है कि इस निर्गम से कंपनी को मौजूदा ऋण अदायगी के लिए अतिरिक्त रकम जुटाने में मदद मिलेगी।