आईएचसी ने अदाणी कंपनियों में निवेश पूरा किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:56 PM IST

अबू धाबी की इंटरनैशनल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (आईएचसी) ने आज तीन अदाणी कंपनियों में अपना 15,400 करोड़ रुपये का निवेश पूरा कर लिया। इन कंपनियों में अदाणी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल), अदाणी ट्रांसमिशन (एटीएल) और प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) शामिल हैं। अदाणी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आईएचसी ने यह निवेश तरजीही आवंटन विकल्प के जरिये किया है।
आईएचसी के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सैयद बासर शुएब ने कहा, ‘हमारे व्यवसाय का यह महत्वपूर्ण विस्तार निवेश पोर्टफोलियो को बढ़ाने और उसमें विविधता लाने के लिए आईएचसी की प्रतिबद्घता के अनुरूप है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सौदा स्वच्छ ऊर्जा के संदर्भ में दीर्घावधि योजनाओं के लिए भारत की योजनाओं पर सकारात्मक और सकारात्मक असर डालेगा। यह सौदा संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच कुल व्यापार के 4.87 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है और यह व्यापार वर्ष 2020 तथा 2021 के बीच बढ़कर करीब 41 अरब डॉलर पर पहुंच गया। आईएचसी और अदाणी समूह के बीच भागीदारी संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच आर्थिक संबंधों को तेल क्षेत्रों से परे भी दर्शाती है।’
अदाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी ने कहा, ‘हम आईएचसी के साथ यह महत्वपूर्ण सौदा पूरा करने के लिए उत्साहित हैं। हम सतत ऊर्जा, हेल्थकेयर, फूड, इन्फ्रास्ट्रक्चर और यूएई में एनर्जी ट्रांजीशन क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेशक के तौर पर आईएचसी के योगदान की सराहना करते हैं।
आईएचसी के निवेश से देश को आपूर्ति के लिए अदाणी समूह की विकास योजना में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

First Published : May 18, 2022 | 12:39 AM IST