नैसडैक में सूचीबध्द प्रौद्योगिकी एवं परिचालन कंपनी आईगेट ने आज सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के लिए बोली लगाने के संबंध रूचि पत्र दाखिल किया है।
आईगेट ने कल देर रात जारी एक बयान में कहा कंपनी सत्यम के ताजातरीन वित्तीय नतीजे का इंतजार कर रही है जिसमें दिसंबर 2008 को समाप्त तिमाही और जनवरी एवं फरवरी 2009 के महीनों के नतीजे शामिल हैं।
कंपनी ने कहा के उसे सत्यम की देनदारी की स्थिति के बारे में भी जानकारी चाहिए।
कंपनी ने कहा जहां तक आईगेट की बात है तो यदि सूचनाएं तुरंत प्राप्त नहीं होती हैं तो कंपनी के पास अपना रूचि पत्र वापस लेने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।
