कंपनियां

IDfy ने जुटाई 2.7 करोड़ डॉलर की रकम

यह कंपनियों को धोखाधड़ी से रोकने और अन्य व्यवसायों के प्रमाणन में मदद करती है।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- March 06, 2024 | 10:40 PM IST

आईडेंटिटी सिक्योरिटी फर्म आईडीफाई ने बुधवार को कहा कि उसने इलेव8, केबी इन्वेस्टमेंट ऐंड टेनासिटी वेंचर्स से 2.7 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। मुंबई की आईडीफाई प्रमाणन इकाइयों के लिए उत्पाद एवं सॉल्युशन तैयार करती है। इस तरह कंपनियों को धोखाधड़ी से रोकने और अन्य व्यवसायों के प्रमाणन में मदद करती है।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अशोक हरिहरन ने एक बयान में कहा, ‘इलेव8 और टेनासिटी का निवेश हमारे विजन और क्षमताओं का एक मजबूत प्रमाण है। यह पूंजी हमारी विस्तार योजनाओं और उत्पाद विकास को आसान बनाने और हमें कई और कारोबारों को सेवाएं देने में सक्षम बनाएगी।’

आईडीफाई (बलडोर टेक्नोलॉजीज) की स्थापना वर्ष 2011 में हरिहरन और विनीत जावा ने की थी। इसके उत्पाद जांच प्रक्रिया से जुड़े होते हैं, जिन्हें नो यॉर कस्टमर और नो यॉर बिजनेस के तौर पर जाना जाता है।

 

First Published : March 6, 2024 | 10:40 PM IST