वित्तीय क्षेत्र में मची हलचल के बीच ग्राहकों में भरोसा जगाने के लिए आईडीबीआई बैंक और फोर्टिस इंश्योरेंस इंटरनेशनल के संयुक्त उपक्रम आईडीबीआई फोर्टिस लाइफ इंश्योरेंस ने निश्चित मुनाफे वाला एक नया उत्पाद शुरू किया है। इसका नाम रखा गया है बॉन्डश्योरेंस।
इसमें जीवन बीमा निगम के साथ-साथ निवेश पर निश्चित मुनाफे का ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस योजना में निवेश करने से निवेशकर्ता को आय कर की धारा 80 सी के तहत छूट मिलेगी और इसमें मैच्योरिटी की राशि भी आय कर की धारा 10 (10 डी) के तहत कर मुक्त होगी।
