साल के आखिर तक लाएगी हुंडई अपनी छोटी कार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 11:41 AM IST

देश में छोटी कारों के बढ़ते बाजार से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई इस साल के अंत तक आई-20 नाम से नई छोटी कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।


हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ह्वांग सू लीम ने बताया कि आई-20 को पेश करने के साथ ही कॉम्पेक्ट कार श्रेणी में कंपनी का पोर्टफोलियों और बेहतर हो जाएगा। हुंडई ने कंपनी की सबसे पसंदीदा कार आई-10 का भी नया मॉडल लॉन्च किया है।

आई-10 के इस मॉडल में 1.2 लीटर क्षमता वाला कप्पा इंजन लगा है। कंपनी के इस मॉडल की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.43 लाख रुपये के बीच निर्धारित की गई है। लीम ने बताया कि कंपनी की नई कार आई-20 में भी 1.2 क्षमता वाले कप्पा इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम आई-20 को इस साल के आखिर में पेश करेन की योजना बना रहे हैं। इस कार के लॉन्च के साथ ही कॉम्पेक्ट कारों की श्रेणी में हमारा उत्पाद पोर्टफालियो पूरा हो जाएगा।’

First Published : July 16, 2008 | 12:21 AM IST