तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज चेन्नई में हिताची एनर्जी के सबसे बड़े वैश्विक प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र का स्वामित्व हिताची एनर्जी टेक्नोलॉजी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो स्विट्जरलैंड की हिताची एनर्जी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
हिताची एनर्जी का यह वैश्विक प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष केंद्र 3,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें लगभग 50,000 वर्ग फुट प्रयोगशाला को समर्पित स्थान है। इस इकाई में ग्रिड ऑटोमेशन, ट्रांसफॉर्मर, हाई-वोल्टेज और ग्रिड एकीकरण में विशेषज्ञता प्राप्त पोस्ट-डॉक्टरेट, डॉक्टरेट और स्नातकोत्तर डिग्री वाले 2,500 से अधिक ऊर्जा रूपांतरण के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ रहेंगे। आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे के रूप में तैयार किया गया यह केंद्र विभिन्न क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने वाले कारोबारी मॉडलों को संपूर्ण समर्थन प्रदान कर सकता है।
स्टालिन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में खुलने वाले ऐसे विश्व स्तरीय नवोन्मेष और प्रौद्योगिकी केंद्र हमारी स्थानीय प्रतिभा की गुणवत्ता को दर्शाते हैं तथा ये केंद्र वर्ष 2030 तक एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के राज्य के दृष्टिकोण को और बढ़ावा देंगे।