कंपनियां

Hindustan Zinc Q4FY24 Results: दुनिया की तीसरी बड़ी सिल्वर प्रोड्यूसर कंपनी का 21 फीसदी घटा नेट मुनाफा

Hindustan Zinc Q4 Results: FY24 की पूरे वित्त वर्ष की परफॉर्मेंसस देखी जाए तो Hindustan Zinc का नेट मुनाफा 7,759 करोड़ रुपये रहा, जो कि FY23 से 26 फीसदी कम है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 19, 2024 | 3:38 PM IST

Hindustan Zinc Q4 Results 2024hindustan zinc news: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सिल्वर उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4GY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके नेट मुनाफा (net profit) में सालाना आधार पर (YoY) 21 फीसदी की कमी आई है। कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही के लिए नेट मुनाफा 2,038 करोड़ रुपये रहा।

पिछली तिमाही में कंपनी ने 2,028 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। ऐसे में तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के नेट मुनाफे में बहुत मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। अगर पूरे वित्त वर्ष का आंकड़ा देखें तो FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 7,759 करोड़ रुपये रहा, जो कि FY23 से 26 फीसदी कम है। FY23 में कंपनी ने 10,511 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू का क्या हाल

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि पिछली तिमाही (Q3FY24) के मुकाबले उसके रेवेन्यू में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने Q4FY24 में 7,549 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया है। जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11 फीसदी की कम है। पूरे वित्त वर्ष (fy24) के रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी ने 28,932 करोड़ रुपये कमाए। यह रेवेन्यू FY23 के मुकाबले 15 फीसदी कम है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान रेवेन्यू में बढ़ोतरी बेहतर जिंक वॉल्यूम की वजह से रही। सीसा और चांदी की वॉल्यूम मेटल की कम कीमतों के कारण संतुलित रही। जिंक और सीसा की काफी कम कीमतों और कम सीसे के वॉल्यूम के कारण रेवेन्यू में 11% की गिरावट आई, वहीं, जिंक और चांदी की बढ़ी हुई मात्रा, चांदी की कीमतों और एक्सचेंज रेट के फेवर में होने के कारण थोड़ी-बहुत भरपाई हो सकी।

गौरतलब है कि चौथी तिमाही के दौरान टॉप कंज्यूमर देश चीन से मांग घटने की वजह से डोमेस्टिक जिंक की कीमतें नरम बनी रहीं और इस कारण ग्लोबल मेटल की कीमतें कम हो गईं। कंपनी ने Q4FY24 में जिंक प्रोडक्शन में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की, लेकिन बिक्री 17 फीसदी गिर गई।

EBITDA घटा

FY24 में कंपनी ने 13,677 करोड़ रुपये का एबिटा (EBITDA) दर्ज किया, जो कि FY23 के मुकाबले 22 फीसदी कम है। तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के एबिटा में 2 फीसदी की कमी आई है। चौथी तिमाही के लिए कंपनी ने 3,637 करोड़ रुपये का एबिटा दर्ज किया।

कंपनी ने तिमाही के दौरान 2,099 करोड़ रुपये का कैश फ्लो जनरेट किया। 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी का सकल निवेश (gross investments ) और नकद और नकद के बराबर की संपत्तियां (cash & cash equivalents) 10,186 करोड़ रुपये थी, जबकि पिछली तिमाही यानी दिसंबर 23 के अंत में यह 9,743 करोड़ रुपये थी। मार्च 24 को कुल बकाया उधार (total borrowings outstanding) 8,455 करोड़ रुपये था।

शेयरों में गिरावट

गौरतलब है कि हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में वेदांता (Vedanta ) की बहुलांश हिस्सेदारी है। कंपनी के रिजल्ट्स से पहले इसके शेयरों में 0.6 फीसदी का उछाल देखा गया था। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 411.10 रुपये के हाई लेवल तक गए थे। लेकिन बाद में इसके शेयर गिर गए। BSE पर Hindustan Zinc के शेयर 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 398 रुपये पर बंद हुए। जबकि मेटल इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।

First Published : April 19, 2024 | 3:03 PM IST