इंजीनियरिंग कंपनी हिन्दुस्तान डोर को 441 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका कंपनी को यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (यूसीआईएल) से हासिल हुआ।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि इस ठेके के तहत यूसीआईएल में नई यूरेनियम अयस्क खनन और प्रसंस्करण का काम शामिल है।
यह खदान आंध्र प्रदेश के तूमलापल्ली में है और यहां से 3,000 टन यूरेनियम अयस्क का उत्खनन किया जाएगा।
