प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को अपनी चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,081 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट कमाया। इसके साथ ही, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में 4% की बढ़ोतरी हुई और ये 9,519 करोड़ रुपये रही।
इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 65 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसे कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के अंदर वितरित किया जाएगा। इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा।
कंपनी का EBITDA इस तिमाही में 4% बढ़कर 1,416 करोड़ रुपये रहा। वहीं, प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) में 7% की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1,442 करोड़ रुपये रहा। पूरे साल (FY25) के लिए कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू 40,756 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 4,610 करोड़ रुपये दर्ज किया। EBITDA मार्जिन 14.4% रहा, जो पिछले साल से 40 बेसिस पॉइंट्स बेहतर है। ये सुधार बेहतर प्रोडक्ट मिक्स, लागत में कमी और कच्चे माल की कम कीमतों के कारण हुआ।
हीरो मोटोकॉर्प ने FY25 में अपने प्रीमियम, स्कूटर, और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी ने Xtreme 250R, Xpulse 210, और Xtreme 160R 2V (2024 एडिशन) जैसे प्रीमियम मॉडल्स लॉन्च किए। स्कूटर सेगमेंट में New Destini 125, Xoom 125, और Xoom 160 ने बाजार में धूम मचाई। EV सेल्स में 200% की उछाल देखी गई, जो कंपनी की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर फोकस को दर्शाता है।
इसके अलावा कंपनी के निर्यात में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो इंडस्ट्री के ट्रेंड से बेहतर रही। हीरो ने अपने प्रीमियम रिटेल नेटवर्क को भारत में और मजबूत किया और नए ग्लोबल मार्केट्स में कदम रखा। कार्यवाहक सीईओ विक्रम एस. कासबेकर ने कहा, “हमारी नई प्रीमियम और स्कूटर रेंज को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। 125cc सेगमेंट और आगामी EV लॉन्च हमें और मजबूती देंगे।”
बता दें कि इस तिमाही में कंपनी ने 13.81 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे। मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के शेयर NSE पर 0.14% की बढ़त के साथ 3,990 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।