कंपनियां

Hero MotoCorp ने ‘VIDA V1’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति शुरू की

Published by
भाषा
Last Updated- December 31, 2022 | 12:13 PM IST

वाहन विनिर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘VIDA V1’ की ग्राहकों को आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की बेंगलूरु में आपूर्ति की गई। इसके बाद जयपुर और दिल्ली में आपूर्ति शुरू होगी।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) पवन मुंजाल ने कहा, ‘VIDA के साथ हमारा उद्देश्य भविष्य के लिए अत्यधिक रुझान स्थापित करना है जो ग्राहकों के लिए लाभ के साथ ही वातानुकूलित है। ग्राहकों को मॉडल की आपूर्ति शुरू करने के साथ ही हम अपने लक्ष्य को साकार करने लगे हैं।’

यह भी पढ़ें: Jio ने 3,720 करोड़ रुपये जमा किए

कंपनी ने इस साल अक्टूबर में VIDA V1 की पेशकश के साथ ईवी खंड में कदम रखा। यह मॉडल दो संस्करण…Vida V1 Plus और VIDA V1 Pro में उपलब्ध है। इनकी दिल्ली में कीमतें क्रमश: 1,35,705 रुपये और 1,46,880 रुपये हैं।

First Published : December 31, 2022 | 12:11 PM IST