कंपनियां

HCLTech Q3 results: अनुमान से बेहतर रहा कंपनी का प्रदर्शन, नेट प्रॉफिट 4,350 करोड़ रुपये रहा

एचसीएलटेक का तीसरी तिमाही का प्रदर्शन राजस्व और शुद्ध लाभ, दोनों के संदर्भ में ब्लूमबर्ग के अनुमान से बेहतर

Published by
आशुतोष मिश्र   
शिवानी शिंदे   
Last Updated- January 12, 2024 | 11:24 PM IST

HCLTech Q3 results: तीसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी एचसीएलटेक ने दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अपने वित्त वर्ष 2024 के राजस्व वृद्धि अनुमान को भी संशो​धित कर 5-5.5 प्रतिशत कर दिया है, जो शुरू में 5-6 प्रतिशत था। कंपनी ने राजस्व वृद्धि अनुमान का ऊपरी दायरा घटाया है।

कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तुलना में 6.2 प्रतिशत तक बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये रहा और तिमाही आधार पर इसमें 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वहीं दिसंबर तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये रहा और तिमाही आधार पर इसमें 6.7 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। यह वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के बाद से कंपनी के लिए सर्वा​धिक राजस्व वृद्धि में से एक है।

एचसीएलटेक के तीसरी तिमाही के प्रदर्शन ने राजस्व और शुद्ध लाभ, दोनों के संदर्भ में ब्लूमबर्ग के अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग के अनुमान में राजस्व 28,154 करोड़ रुपये और कर-बाद लाभ 4,182 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई गई थी।

कंपनी की सॉफ्टवेयर इकाई ने सालाना आधार पर 5 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 32 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जिसके बाद उसके इंजीनियरिंग एवं शोध-विकास सेवा खंड ने सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत एवं तिमाही आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी के आईटी एवं व्यवसाय सेवा खंड ने तिमाही आधार पर 1.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

अपने प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले एचसीएलटेक का प्रदर्शन अच्छा रहा। दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी की टीसीवी 1.92 अरब डॉलर दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 3.96 अरब डॉलर से 51.5 प्रतिशत कम है।

एचसीएलटेक के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा, ‘भले ही हम अभी भी डिस्क्रेशनरी खर्च में तेजी नहीं देख रहे हैं, लेकिन फिर भी यह काफी हद तक पिछली तिमाही के समान बना रहा।’

अमेरिकी बाजार टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो जैसी कंपनियों के लिए सुस्त गति से बढ़ रहा है, एचसीएलटेक ने ​तिमाही आधार पर 3.1 प्रतिशत और सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत की वृद्धि (​स्थिर मुद्रा के संदर्भ में) दर्ज की है। इसी तरह यूरोप ने 5 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है।

First Published : January 12, 2024 | 11:24 PM IST