प्रमुख आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के परिणामों के साथ वित्त वर्ष 2025 के लिए अपना अंतिम डिविडेंड भी घोषित किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की है। यह आईटी कंपनी का 89वां लगातार तिमाही डिविडेंड है। इस घोषणा के साथ, HCL टेक का कुल डिविडेंड भुगतान वित्त वर्ष 2025 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच चुका है।
मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, HCL टेक ने बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 900 प्रतिशत का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 18 रुपये के बराबर है। इससे पहले, कंपनी ने तीन अंतरिम डिविडेंड्स की घोषणा की थी, जिनकी कुल राशि 42 रुपये प्रति शेयर थी।
Also Read | HCLTech Q4 Results: चौथी तिमाही में कंपनी को ₹4,307 करोड़ का मुनाफा, कुल आय ₹30 हजार करोड़ के पार
HCL टेक ने 900 प्रतिशत के डिविडेंड के साथ इसके भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की है। कंपनी ने बताया कि “इस अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 होगी।” HCL टेक ने यह भी बताया कि 900 प्रतिशत का यह डिविडेंड 6 मई 2025 को भुगतान किया जाएगा।
HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने चौथी तिमाही में ₹4,307 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ रिपोर्ट किया, जो IBES के अनुमान ₹4,356 करोड़ से थोड़ा कम है। ऑपरेशंस से आय ₹30,246 करोड़ रही, जो 6.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ है, लेकिन अनुमानित ₹30,275 करोड़ से थोड़ा कम है।