हायर लाई डीप फ्रिज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:05 PM IST

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हायर ने भारतीय बाजार के लिए डीप फ्रिज की नई शृंखला लॉन्च की है।


शुरुआत में कंपनी इन मॉडलों को आयात कर भारत में बेचेगी। लेकिन बाद में कंपनी पुणे के निकट रंजनगांव में कंपनी के संयंत्र में इसका उत्पादन शुरू करेगी।

हायर एपलायंसेज इंडिया के निदेशक एवं सीओओ प्रणय धाभई ने कहा, ‘फ्रिज के नए मॉडल बिजली की बचत करते हैं और इनमें क्लोरो फ्लोरो कार्बन का इस्तेमाल नहीं किया गया है। भारत में रिटेल कारोबार जबरदस्त रफ्तार से बढ़ रहा है। जैसे यह कारोबार बढ़ेगा वैसे ही कोल्ड रिटेल चेन के लिए ऐसे फ्रिज की मांग भी बढ़ेगी।

First Published : July 25, 2008 | 1:00 AM IST