आदित्य बिड़ला समूह की ग्रासिम इंडस्ट्रीज अगले तीन साल में पेंट्स कारोबार में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है और इस तरह से वह बाजार की अग्रणी कंपनी एशियन पेंट्स और इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाली नई कंपनी जैसे जेएसडब्ल्यू से मुकाबला करेगी।
कंपनी की बोर्ड बैठक के ठीक बाद कंपनी ने ऐलान किया कि डेकोरेटिव पेंट्स क्षेत्र का मार्केट डायनेमिक्स बदल गया है और मजबूत बढ़त व परिदृश्य को देखते हुए नई क्षमता की घोषणा की गई है। कंपनी ने कहा, हमने अपने पेंट्स की उत्पादन क्षमता 1,332 एमपीएलए करने की कोशिश तेज कर दी है और संयंत्र वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही की शुरुआत मेंं चालू होगा।
पिछले साल कंपनी ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पेंट्स कारोबार में उतरने की घोषणा की थी। कंपनी ने आज अपना निवेश दोगुना करने का फैसला लिया क्योंंकि उद्योग में डेकोरेटिव पेंट्स की मांग जोर पकड़ रही है।
पानीपत और लुधियाना में संयंत्र में इमारत आदि का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जहां से उत्तर भारत के बाजारों को आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा दक्षिण भारत के कामराजनगर में संयंत्र का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। कंपनी ने कहा, बाकी तीन संयंत्र सरकार की तरफ से विभिन्न मंजूरी प्रक्रियाओं के विभिन्न चरण में हैं।
इस साल मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,437 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च किया। इसमें से ग्रासिम ने अकेले पेंट कारोबार में 579 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
विश्लेषकों को उम्मीद है कि मध्यम अवधि में पेंट्स की मांग मजबूत रहेगी, जिसकी वजह पेंट्स का कम फैलाव है और नए क्षेत्र व सेवाओं में मौके भी इसकी वजह हैं। बिड़ला समूह की कंपनी इसमें उच्च बढ़त के मौके देख र ही है। इस साल मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी शून्य शुद्ध कर्ज वाली कंपनी के तौर पर उभरी और शुद्ध कर्ज 553 करोड़ रुपये रहा। साल के लिए ग्रासिम का एकीकृत राजस्व सालाना आधार पर 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 95,701 करोड़ रुपये रहा जबकि एकीकृत एबिटा सालाना आधार पर 13 फीसदी के इजाफे के साथ 17,772 करोड़ रुपये रहा।
ग्रासिम के पास बिड़ला की अहम कंपनियों अल्ट्राटेक और आदित्य बिड़ला कैपिटल की हिस्सेदारी है और उसका एकीकृत कर पश्चात लाभ सालाना आधार पर 75 फीसदी के इजाफे के साथ 7,550 करोड़ रुपये रहा जबकि कोविड की दूसरी लहर के कारण पिछले साल पहली तिमाही में कारोबार में अवरोध पैदा हुआ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 22 में विस्तार परियोजनाओं का कामयाबी के साथ क्रियावन्यन का भी ऐलान किया।
ग्रासिम का शेयर मंगलवार को 3.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,401 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से कंपनी का मूल्यांकन 92,335 करोड़ रुपये बैठता है।