जीएमआर एनर्जी ने अपनी सहयोगी कंपनी के जरिये इंडोनेशिया की कोयला खदान कंपनी पीटी बारासेंटोसा लेसटारी (पीटीबीएसएल) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि पीटी बीएसएल को इंडोनेशिया सरकार से कोयला कॉन्ट्रैक्ट के तहत कोयला खुदाई करने की वैद्यानिक अनुमति मिली हुई है।
इसके अंतर्गत इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा के दो कोयला खदानों में पीटी बीएसएल 30 साल तक खुदाई कर सकती है।
