कंपनियां

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में हिस्सा बेचेगी ग्लेनमार्क फार्मा

सूचीबद्ध कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 878.95 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- July 10, 2024 | 10:09 PM IST

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने घोषणा की है कि उसके निदेशक मंडल ने अपनी सहायक इकाई ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज लिमिटेड (GLS) में 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है।

यह बिक्री 96,09,571 इक्विटी शेयरों से जुड़ी होगी और शेयर बाजार पर बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये पूरी की जाएगी। ओएफएस की विशेष कीमत और तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

इस साल मई में भारतीय व्यावसायिक घराने निरमा ने ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रिडिएंट्स (एपीआई) की निर्माता ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (GLS) में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया।

इस अधिग्रहण से फार्मास्युटिकल और लाइफ साइंस क्षेत्र में निरमा की उपस्थिति मजबूत हुई है। शेयर खरीद समझौते की शर्तों के तहत निरमा ने 9.19 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे और वह जीएलएस की प्रवर्तक बन गई। इस अधिग्रहण में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स से जीएलएस की मौजूदा जारी और चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 75 प्रतिशत शामिल था।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स का शेयर 1.44 प्रतिशत तक बढ़कर बीएसई पर 1,379.40 पर बंद हुआ। सूचीबद्ध कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर बुधवार को बीएसई पर 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 878.95 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : July 10, 2024 | 9:48 PM IST