वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के चेयरपर्सन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद पर गिरिजा सुब्रमण्यन और यूनाइटिड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के सीएमडी के लिए भूपेश सुशील राहुल को चुना है।
यूनाइटिड इंडिया में सीएमडी का पद फरवरी 2024 में सत्यजीत त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने के बाद से खाली था।
हालांकि न्यू इंडिया इंश्योरेंस में नीरज कपूर का कार्यकाल अप्रैल 2024 में समाप्त होगा। अभी गिरिजा सुब्रमण्यन भारतीय कृषि बीमा कंपनी की सीएमडी हैं जबकि बीएस राहुल इसी कंपनी में महाप्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे हैं।
इन सीएम़डी पदों के लिए छह प्रमुख अधिकारियों के नामों का चयन किया गया था।
यूनाइटिड इंडिया इंश्योरेंस के पद के लिए बीएस राहुल, हितेश जोशी, जयश्री बाला, वी. बालकृष्ण, सुनीता गुप्ता व रेखा सोलंकी के नामों का चयन हुआ था। न्यू इंडिया एश्योरेंस के लिए जोशी और सुब्रमण्यन के नामों का चयन हुआ था।