भारत की बड़ी IT कंपनियां, Wipro, Tech Mahindra और L&T Technology ने दुनिया की मशहूर चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के साथ साझेदारी की है। इन कंपनियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित नए सॉल्यूशन लॉन्च किए हैं। ये सभी सॉल्यूशन अमेरिका के कैलिफोर्निया में हो रहे Nvidia के सालाना GPU टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस (GTC) में दिखाए जा रहे हैं। यह सम्मेलन 17 मार्च से 21 मार्च 2025 तक चल रहा है।
Tech Mahindra का दवा सुरक्षा सॉल्यूशन
Tech Mahindra ने दवाइयों की सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रिया को आसान और तेज़ करने के लिए एक नया AI सॉल्यूशन बनाया है। इसे ‘Autonomous Pharmacovigilance Solution’ कहा गया है। यह समाधान Nvidia के कई AI टूल्स जैसे NeMo, NIM माइक्रोसर्विसेज और AI ब्लूप्रिंट्स का इस्तेमाल करता है।
दवा बनाने वाली कंपनियों को दवाओं के परीक्षण और बाज़ार में आने के बाद बहुत सारा डेटा संभालना पड़ता है। कई बार मैन्युअल तरीके से काम करने में देर हो जाती है या गलती हो सकती है। Tech Mahindra का यह नया सॉल्यूशन बिना इंसान की मदद के तेज़ी से काम करता है, जिससे समय की बचत होती है, डेटा में गलती नहीं होती और खर्च भी कम आता है।
कंपनी के चीफ इनोवेशन ऑफिसर निखिल मल्होत्रा ने कहा कि इस सॉल्यूशन से दवा सुरक्षा की प्रक्रिया 40% तेज होगी, डेटा की शुद्धता 30% तक बढ़ेगी और लागत में 25% तक कमी आएगी।
Wipro का Agentic AI सॉल्यूशन
Wipro ने भी Nvidia के साथ मिलकर ‘Agentic AI’ नाम का नया सॉल्यूशन लॉन्च किया है। यह सॉल्यूशन खासतौर पर दुनिया भर के देशों के लिए बनाया गया है, जिससे वे अपने देश के डेटा, संसाधनों और कर्मचारियों का इस्तेमाल कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत बढ़ा सकें।
Wipro के इस समाधान में उनकी WeGA Studio और Nvidia के AI टूल्स का मेल है। इसके जरिए सरकारें और कंपनियां बैंकिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा, इमरजेंसी सेवाओं जैसे क्षेत्रों में अपने नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं दे पाएंगी। साथ ही, Wipro ने इस सॉल्यूशन में पहले से तैयार AI टूल्स (Responsible AI Accelerators) भी दिए हैं, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से AI मॉडल जल्दी और आसानी से बना सकते हैं।
Wipro के प्रेसिडेंट नागेंद्र बंडारू ने कहा कि Nvidia के साथ मिलकर काम करने से कंपनियों और सरकारों को सुरक्षित, पारदर्शी और नैतिक AI सॉल्यूशन जल्दी उपलब्ध होंगे। इससे डेटा सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहेगी।
L&T Technology का रेलवे ट्रैक सॉल्यूशन
L&T Technology ने ‘TrackEi’ नाम का AI सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जो रेलवे ट्रैक्स की जांच करने में मदद करेगा। इस सॉल्यूशन में Nvidia के Jetson प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। अब तक रेलवे ट्रैक्स की मैन्युअल जांच या धीमी गति से चलने वाले ट्रॉली से होती थी, जिससे समय ज्यादा लगता था और कई बार खामियां समय पर पता नहीं चल पाती थीं।
TrackEi की मदद से हाई-स्पीड कैमरे और लेजर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से रेलवे ट्रैक्स की जांच की जा सकती है। यह टूटी हुई रेल, दरारें, पटरियों के टेढ़े-मेढ़े होने जैसी समस्याओं को तुरंत पहचान लेता है। L&T का कहना है कि यह तकनीक रेल नेटवर्क को ज्यादा सुरक्षित बनाने में मदद करेगी और मेंटेनेंस का काम पहले से ही प्लान किया जा सकेगा।
Nvidia का GTC 2025 सम्मेलन
Nvidia का यह वार्षिक GTC 2025 सम्मेलन अमेरिका के सैन जोस, कैलिफोर्निया में चल रहा है। इसमें AI और कंप्यूटिंग से जुड़ी नई तकनीकों को दिखाया जा रहा है। दुनिया भर की कंपनियां अपने नए सॉल्यूशन यहां प्रदर्शित कर रही हैं। इन तीनों भारतीय IT कंपनियों के AI सॉल्यूशन्स से यह साफ है कि अब AI का इस्तेमाल हेल्थकेयर, रेलवे, बैंकिंग और सरकारी सेवाओं जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। इससे न सिर्फ काम आसान हो रहा है बल्कि खर्च भी कम हो रहा है और सुरक्षा भी बढ़ रही है। (PTI के इनपुट के साथ)