फोर्टिस हेल्थकेयर अपने ऋण की अदायगी और कारोबार विस्तार के लिए राइट्स इश्यू के जरिये 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी।
कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि राइट्स इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल प्रमुख तौर पर परियोजनाओं को फंडिंग उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा, जिसमें गुड़गांव में मेडी-सिटी परियोजना शामिल है।
इसके अलावा राशि का इस्तेमाल प्रिफरेंस शेयरों के विमोचन, अल्पकालिक ऋणों के भुगतान और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए भी किया जाएगा।
