facebookmetapixel
SBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरू

एलआईसी में विदेशी निवेश से खुलेंगे विनिवेश के नए अवसर

Last Updated- December 11, 2022 | 9:01 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में 20 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने से सरकार के अन्य प्रमुख कॉर्पोरेट निकायों जैसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में एफडीआई आकर्षित करने के अवसर खुलेंगे, जो कंपनी के रूप में पंजीकृत नहीं हैं।
एलआईसी का भारी भरकम आईपीओ लाने के पहले मंत्रिमंडल ने शनिवार को एफडीआई नीति में संशोधन कर दिया। एलआईसी का आईपीओ मार्च में आने वाला है। मौजूदा नीति में भारतीय कंपनियों में एफडीआई कीअनुमति है, न कि कॉर्पोरेट निकायों में। कॉर्पोरेट निकाय (बॉडी कॉर्पोरेट) ऐसी इकाई  होती है, जिसका अलग कानूनी अस्तित्व है। संसद के अधिनियम से इसकी स्थापना की गई है और इनका पंजीकरण कंपनी अधिनियम के तहत कंपनी के रूप में नहीं होता है। एलआईसी का गठन एलआईसी अधिनियम, 1956 के तहत किया गया था। इसी तरह एनएचएआई और एएआई की स्थापना एनएचएआई ऐक्ट, 1988 और एएआई ऐक्ट, 1994 के तहत की गई थी।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘एफ डीआई नीति में सुधार के कुछ लाभ होंगे। इससे एलआईसी व इस प्रकार की अन्य कंपनियों में विदेशी निवेश की सुविधा मिल सकेगी, जिसके लिए सरकार को विनिवेश के मकसद से जरूरत पड़ सकती है। इस सुधार से कारोबार सुगमता आएगी और साथ ही इससे ज्यादा एफडीआई प्रवाह होगा। इससे एफडीआई नीति के कुल मिलाकर मकसद से तालमेल स्थापित होगा। एफडीआई का प्रवाह घरेलू पूंजी, तकनीक हस्तांतरण, कौशल विकास के लिए पूरक होग और सभी क्षेत्रों में विकास हो सकेगा। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और यह आत्मनिर्भर भारत लागू करने में सहायक होगा।’
सरकार ने कुछ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसई) में 51 प्रतिशत की सीमा तय कर रखी है। इसकी वजह से इनमें हिस्सेदारी कम करने की संभावनाएं कम होती हैं, जिनका सरकार विनिवेश करना चाहती है।
बहरहाल एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह संशोधन सिर्फ प्रावधान को सक्षम बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, ‘एनएचएआई या एएआई में एफडीआई लाने की तत्काल कोई योजना नहीं है।’ उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने नाम न दिए जाने की शर्त पर कहा कि सरकार के तमाम कॉर्पोरेट निकाय हैं और इसे विभागवार देखना होगा। उन्होंने कहा, ‘ये ऐसे मामले हैं, जहां इनका पंजीकरण कंपनी अधिनियम के तहत नहीं है।  यह सभी वैधानिक निकायों पर लागू होगा, जो केंद्र व राज्य सरकारों के अधीन आते हैं।’ बहरहाल उद्योग विभाग के अधिकारी ने साफ किया कि सेक्टर की सीमाएं सामने आएंगी, अगर सरकार किसी अन्य कॉर्पोरेट निकाय में एफडीआई की अनुमति देती है। उन्होंने कहा,  ‘यह संशोधन कॉर्पोरेट निकाय को एफडीआई के लिए स्वत: पात्र नहीं बनाता। सरकार को अनुमति देनी पड़ेगी। यह फैसला अलग अलग मामलों के आधार पर करना पड़ेगा। बहरहाल अब भविष्य मेंं विनिवेश प्रक्रिया में एफडीआई की सुविधा देने के लिए एक ढांचा बन गया है।’
पूर्व उद्योग सचिव अजय दुआ इसे बड़ा कदम मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘संशोधन के बाद एनएचएआई और पोर्ट ट्रस्ट जैसी इकाइयां एफडीआई के पात्र होंगी। इस तरह से आप इस तरह की बुनियादी ढांचा इकाइयों को एफडीआई के लिए खोल रहे हैं।’
पीडब्ल्यूसी इंडिया में आर्थिक सलाहकार सेवा के लीडर और पार्टनर रानेन बनर्जी ने कहा कि उन इकाइयों में एफडीआई आएगा, जिनमें बहुत ज्यादा वाणिज्यिक दिलचस्पी है और स्टॉक मार्केट में सूचीबद्धता की संभावनाएं हैं।

First Published - February 27, 2022 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट

एलआईसी में विदेशी निवेश से खुलेंगे विनिवेश के नए अवसर

Last Updated- December 11, 2022 | 9:01 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में 20 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने से सरकार के अन्य प्रमुख कॉर्पोरेट निकायों जैसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) में एफडीआई आकर्षित करने के अवसर खुलेंगे, जो कंपनी के रूप में पंजीकृत नहीं हैं।
एलआईसी का भारी भरकम आईपीओ लाने के पहले मंत्रिमंडल ने शनिवार को एफडीआई नीति में संशोधन कर दिया। एलआईसी का आईपीओ मार्च में आने वाला है। मौजूदा नीति में भारतीय कंपनियों में एफडीआई कीअनुमति है, न कि कॉर्पोरेट निकायों में। कॉर्पोरेट निकाय (बॉडी कॉर्पोरेट) ऐसी इकाई  होती है, जिसका अलग कानूनी अस्तित्व है। संसद के अधिनियम से इसकी स्थापना की गई है और इनका पंजीकरण कंपनी अधिनियम के तहत कंपनी के रूप में नहीं होता है। एलआईसी का गठन एलआईसी अधिनियम, 1956 के तहत किया गया था। इसी तरह एनएचएआई और एएआई की स्थापना एनएचएआई ऐक्ट, 1988 और एएआई ऐक्ट, 1994 के तहत की गई थी।
एक सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘एफ डीआई नीति में सुधार के कुछ लाभ होंगे। इससे एलआईसी व इस प्रकार की अन्य कंपनियों में विदेशी निवेश की सुविधा मिल सकेगी, जिसके लिए सरकार को विनिवेश के मकसद से जरूरत पड़ सकती है। इस सुधार से कारोबार सुगमता आएगी और साथ ही इससे ज्यादा एफडीआई प्रवाह होगा। इससे एफडीआई नीति के कुल मिलाकर मकसद से तालमेल स्थापित होगा। एफडीआई का प्रवाह घरेलू पूंजी, तकनीक हस्तांतरण, कौशल विकास के लिए पूरक होग और सभी क्षेत्रों में विकास हो सकेगा। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और यह आत्मनिर्भर भारत लागू करने में सहायक होगा।’
सरकार ने कुछ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसई) में 51 प्रतिशत की सीमा तय कर रखी है। इसकी वजह से इनमें हिस्सेदारी कम करने की संभावनाएं कम होती हैं, जिनका सरकार विनिवेश करना चाहती है।
बहरहाल एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह संशोधन सिर्फ प्रावधान को सक्षम बनाने के लिए है। उन्होंने कहा, ‘एनएचएआई या एएआई में एफडीआई लाने की तत्काल कोई योजना नहीं है।’ उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने नाम न दिए जाने की शर्त पर कहा कि सरकार के तमाम कॉर्पोरेट निकाय हैं और इसे विभागवार देखना होगा। उन्होंने कहा, ‘ये ऐसे मामले हैं, जहां इनका पंजीकरण कंपनी अधिनियम के तहत नहीं है।  यह सभी वैधानिक निकायों पर लागू होगा, जो केंद्र व राज्य सरकारों के अधीन आते हैं।’ बहरहाल उद्योग विभाग के अधिकारी ने साफ किया कि सेक्टर की सीमाएं सामने आएंगी, अगर सरकार किसी अन्य कॉर्पोरेट निकाय में एफडीआई की अनुमति देती है। उन्होंने कहा,  ‘यह संशोधन कॉर्पोरेट निकाय को एफडीआई के लिए स्वत: पात्र नहीं बनाता। सरकार को अनुमति देनी पड़ेगी। यह फैसला अलग अलग मामलों के आधार पर करना पड़ेगा। बहरहाल अब भविष्य मेंं विनिवेश प्रक्रिया में एफडीआई की सुविधा देने के लिए एक ढांचा बन गया है।’
पूर्व उद्योग सचिव अजय दुआ इसे बड़ा कदम मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘संशोधन के बाद एनएचएआई और पोर्ट ट्रस्ट जैसी इकाइयां एफडीआई के पात्र होंगी। इस तरह से आप इस तरह की बुनियादी ढांचा इकाइयों को एफडीआई के लिए खोल रहे हैं।’
पीडब्ल्यूसी इंडिया में आर्थिक सलाहकार सेवा के लीडर और पार्टनर रानेन बनर्जी ने कहा कि उन इकाइयों में एफडीआई आएगा, जिनमें बहुत ज्यादा वाणिज्यिक दिलचस्पी है और स्टॉक मार्केट में सूचीबद्धता की संभावनाएं हैं।

First Published - February 27, 2022 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट