कंपनियां

एफएमसीजी: निवेशक करें कीमतें घटने या मांग सुधरने का इंतजार

कमजोर मांग और ऊंचे मुद्रास्फीति रुझान की वजह से एफएमसीजी कंपनियों पर दबाव रह सकता है। शहरी खपत में कमजोरी रह सकती है।

Published by
देवांशु दत्ता   
Last Updated- March 23, 2025 | 9:47 PM IST

बीएसई एफएमसीजी सूचकांक ने सेंसेक्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। एक फरवरी से सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई जबकि बीएसई एफएमसीजी सूचकांक में 10 फीसदी तक की कमजोरी दर्ज की गई है। कमजोर मांग और ऊंचे मुद्रास्फीति रुझान की वजह से एफएमसीजी कंपनियों पर दबाव रह सकता है। शहरी खपत में कमजोरी रह सकती है, जिससे वित्त वर्ष 2025 की मौजूदा जनवरी-मार्च तिमाही और वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में एफएमसीजी कंपनियों की वैल्यू और बिक्री वृद्धि पर दबाव पड़ सकता है।

ग्रामीण मांग स्थिर बनी हुई है। इसमें तेजी नहीं आ रही है और एफएमसीजी उद्योग की कुल बिक्री में इसका करीब एक-तिहाई योगदान रह सकता है। पाम तेल, चाय और कॉफी की कीमतों में वृद्धि से मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है। नेस्ले, टाटा कंज्यूमर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) पर कुछ दबाव देखा जा सकता है। ऊंची पाम तेल कीमतों से एचयूएल और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) जैसी साबुन कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं।

वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कमजोर शहरी मांग, शरद उत्पादों की कम बिक्री और पाम तेल की ऊंची कीमतों से एफएमसीजी कंपनियों का सुस्त प्रदर्शन रहा। जहां बिक्री के पारंपरिक रास्ते सुस्त थे वहीं उभरते माध्यम वृद्धि को आगे बढ़ाते रहे। इन्वेंट्री दबाव कम हुआ और सेकंडरी वृद्धि प्राथमिक बढ़त से मामूली अधिक रही। एग्री बास्केट की बढ़ती लागत (चाय, गेहूं, पाम ऑयल और खाद्य तेल) के कारण सकल मार्जिन पर पर दबाव बढ़ गया और एबिटा भी प्रभावित हुआ।

लोगों को आयकर लाभ, ब्याज दरों में कटौती, मैक्रो रिकवरी के कारण मांग संबंधी रुझान में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है। बिक्री वृद्धि न्यून से लेकर मध्यम एक अंक में है।

एफएमसीजी कंपनियां वितरण विस्तार, उत्पाद नवाचार और उपभोक्ता प्रोत्साहन पर ध्यान दे रही हैं। राजस्व के मामले में मैरिको (15 प्रतिशत की वृद्धि) और प्रॉक्टर ऐंड गैंबल (10 प्रतिशत की वृद्धि) की राह अलग अलग रही। पीऐंडजी (20 प्रतिशत की वृद्धि) के लिए एबिटा प्रदर्शन बेहतर रहा। अधिकांश श्रेणियों में मध्यम एक अंक की वृद्धि देखी गई। डेरी और ओरल केयर (दोनों में 8 प्रतिशत की वृद्धि) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया जबकि पर्सनल केयर (सपाट) और हेयर केयर (1 प्रतिशत की वृद्धि) को जूझना पड़ा।

मैरिको में खाद्य पदार्थों में उछाल आने की उम्मीद है। फरवरी 2025 के दौरान ब्रिटानिया के वितरक लक्ष्य से चूक सकते हैं। बिस्कुट सेगमेंट उसके लिए वृद्धि का मुख्य वाहक रहा जबकि केक में गिरावट आई। फरवरी में वितरक स्टॉक होल्डिंग्स बढ़कर 7-10 दिन हो गई।

First Published : March 23, 2025 | 9:47 PM IST