facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

फ्लिपकार्ट के डिलिवरी बेड़े में 10,000 से ज्यादा EV शामिल

फिलहाल फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रिक बेड़े का 75 प्रतिशत हिस्सा बड़े शहरों में केंद्रित है। इसमें दिलली, बेंगलूरु, हैदराबाद और चेन्नई शामिल हैं।

Last Updated- November 11, 2024 | 10:02 PM IST
Flipkart may set up thousands of dark stores for its quick commerce service Flipkart's Dark Stores: फ्लिपकार्ट भी झटपट पहुंचाएगी सामान, Walmart की कंपनी बना रही हजारों डॉर्क स्टोर

ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी फ्लिपकॉर्ट ने अपने ग्राहकों तक डिलिवरी में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया है। इसके तहत उसने अपने बेड़े में 10,000 से ज्यादा ईवी तैनात किए हैं। कंपनी ने कहा कि वह क्लाइमेट ग्रुप की ईवी100 पहल के तहत साल 2030 तक ग्राहकों के लिए पूरी तरह इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक अपना लेगी।

फिलहाल फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रिक बेड़े का 75 प्रतिशत हिस्सा बड़े शहरों में केंद्रित है। इसमें दिलली, बेंगलूरु, हैदराबाद और चेन्नई शामिल हैं। अगस्त में फ्लिपकार्ट ने बताया था कि उसके 55 प्रतिशत से ज्यादा किराना ऑर्डर ईवी के जरिए पूरे किए जा रहे हैं।

इस साल त्योहारी अवधि के दौरान उसने अधिक मांग वाले सीजन के दौरान लखनऊ, सोनीपत, लुधियाना, भुवनेश्वर, मालदा, हुबली और विजाग समेत मझोले शहरों में 16 प्रतिशत से ज्यादा किराना डिलिवरी पूरी करने के लिए अपने ईवी बेड़े का उपयोग किया।

ईवी को रणनीतिक रूप से अपनाने के कारण परिचालन दक्षता में खासा इजाफा हुआ है। इससे हब स्तर पर प्रति ऑर्डर लागत घटी है। डिलिवरी के पारंपरिक वाहनों की तुलना में अंतिम ग्राहक तक की डिलिवरी की रफ्तार में 20 प्रतिशत तक का सुधार हुआ है।

फ्लिपकार्ट ग्रुप में आपूर्ति श्रृंखला, ग्राहक अनुभव और री-कॉमर्स कारोबार के समूह प्रमुख और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बदरी ने कहा, ‘अपने व्यापक ईवी बेड़े को चार्जिंग के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश के साथ जोड़ते हुए हम न केवल परिचालन उत्कृष्टता को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि उद्योग में बड़े स्तर पर टिकाऊ कार्य प्रणाली के लिए बेंचमार्क भी तय कर रहे हैं।’

कंपनी ने 38 समर्पित चार्जिंग स्थल शुरू करने के लिए अदाणी समूह के साथ साझेदारी की है। इसमें प्रमुख मझोले शहरों में कुल 190 चार्जर शामिल हैं। साथ ही व्यापक स्तर पर ईवी अपनाने की सुविधा प्रदान के लिए आगे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास की योजना बनाई गई है।

First Published - November 11, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट