ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कहा है कि वह गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को फ्लिपकार्ट समर्थ सेल कार्यक्रम- ‘क्राफ्टेड बाय भारत’ का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम भारत की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत पर केंद्रित होगा जहां देश भर से हस्तशिल्प एवं हैंडलूम उत्पादों की व्यापक शृंखला उतारी जाएगी।
क्राफ्टेड बाय भारत आयोजन में फ्लिपकार्ट समर्थ कार्यक्रम से जुड़े देश भर के कारीगरों, बुनकरों, दिव्यांग लोगों और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वयं-सहायता समूहों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें भागलपुर, भोपाल, गांधीनगर, हावड़ा, कल्याणी, लखनऊ, नुआपटना, सहारनपुर, सीकर, सूरत, विजयवाड़ा आदि छोटे एवं मझोले शहरों के प्रतिभागी भी शामिल होंगे। यह आयोजन फ्लिपकार्ट समर्थ कारीगरों, बुनकरों और हस्तशिल्प विनिर्माताओं के साथ लगातार साझेदारी करने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों का हिस्सा है। इसके तहत 40 करोड़ से अधिक उपभोक्ता आधार के साथ देश भर के बाजार तक पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉरपोरेट मामला अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा, ‘एक घरेलू कंपनी होने के नाते हम भारत के स्थानीय समुदायों के कारोबार में बेहतर वृद्धि के लिए अधिक से अधिक अवसर सृजित करने के लिए लगातार काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’