कंपनियां

Flipkart ग्रोसरी ने 1.6 गुना वृद्धि दर्ज की

कंपनी ने कहा है कि भारत में उपभोक्ताओं के लिए उचित कीमतों पर शानदार ऑनलाइन खरीदारी अनुभव मुहैया कराने के लिए यह उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- May 21, 2024 | 11:51 PM IST

ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने किराना व्यवसाय में एक साल पहले की तुलना में 1.6 गुना वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कहा है कि भारत में उपभोक्ताओं के लिए उचित कीमतों पर शानदार ऑनलाइन खरीदारी अनुभव मुहैया कराने के लिए यह उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

विस्तार योजना के तहत फ्लिपकार्ट बेंगलूरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली जैसे महानगरों में अपनी पहुंच बढ़ा रही है। वह पूरे भारत में मझोले शहरों में भी मौजूदगी मजबूत कर रही है और औरंगाबाद, बांकुरा, बोकारो, छतरपुर, गुवाहाटी, जमशेदपुर, कृष्णानगर तथा विशाखापट्टनम जैसे शहरों में वृद्धि पर जोर दे रही है।

कंपनी एमेजॉन, रिलायंस की जियोमार्ट, टाटा डिजिटल के स्वामित्व वाली बिगबास्केट के साथ साथ स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकइट जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष ग्रोसरी प्रमुख हरि कुमार जी ने कहा, ‘ग्रोसरी श्रेणी में फ्लिपकार्ट की वृद्धि से नई श्रेणियों के लिए नवाचार और ग्राहक जुड़ाव की हमारी प्रतिबद्धता का पता चलता है। हम उपभोक्ताओं को उनकी दैनिक किराना जरूरत सही मूल्य पर पूरी करते हैं। जहां हमने अपनी मौजूदगी बढ़ाई है और अपनी सेवा पेशकशों में इजाफा किया है, वहीं हम पूरे भारत में करोड़ों ग्राहकों के लिए बेमिसाल सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध बने हुए हैं।’

विश्लेषकों के अनुसार ग्रोसरी एवं फूड रिटेल बाजार भारतीय रिटेल सेक्टर का सबसे बड़ा सेगमेंट है और 2021 में इसका मूल्य 570 अरब डॉलर था। वर्ष 2025 तक इसके बढ़कर 850 अरब डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान है।

कंपनी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट ग्रोसरी ऐसी एकमात्र ई-कॉमर्स कंपनी है जो 200 से ज्यादा शहरों में ‘नेक्स्ट-डे डिलिवरी’ यानी अगले दिन सामान पहुंचाने का वादा करती है। इनमें बेंगलूरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली जैसे महानगर और अनंतपुर, बेरहामपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, नागांव, सहरसा, शिमोगा और वेल्लोर जैसे टी2+ कस्बे शामिल हैं।

कई उत्पाद तो 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर मुहैया कराए जाते हैं और इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं ने किफायत को ध्यान में रखते हुए ऐसे उत्पादों को पसंद किया है।

First Published : May 21, 2024 | 10:48 PM IST