ऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है, फिनटेक क्षेत्र में कुछ स्टार्टअप वित्तीय सेवाओं और बैंकिंग उद्योग में नई पेशकशों पर ध्यान दे रहे हैं।
अलीबाबा और सॉफ्टबैंक समर्थित डिजिटल वित्तीय सेवा स्टार्टअप पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर ‘इंस्टैंट पर्सनल लोंस’ की पेशकश की है। यह सेवा पूरे वर्ष, सार्वजनिक अवकाश और सप्ताहांत के दिन भी चौबीसों घंटें हासिल की जा सकेगी। इससे पेटीएम को वेतनभोगी वर्ग, छोटे व्यवसाय मालिकों और पेशेवरों को ऋण सेवाओं का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
पेटीएम का मूल्यांकन करीब 16 अरब डॉलर है। उसने अलीबाबा, सॉफ्टबैंक और अरबपति निवेशक वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे समेत कई निवेशकों से 3.5 अरब डॉलर की पूंजी जुटाई है।
फोनपे में उपाध्यक्ष एवं बीमा प्रमुख गुंजन घई ने कहा, ‘भारत में बीमा को लेकर बड़े पैमाने पर पैठ बनाया जाना बाकी है।’ फोनपे प्राथमिक पूंजी के तौर पर 70 करोड़ डॉलर जुटा रही है।
अन्य फिनटेक फर्म भारतपे भी छोटे व्यवसायियों के लिए पसंदीदा बैंक बनने की तैयारी कर रहीहै और बैंकिंग सेवाओं का संपूर्ण पोर्टफोलियो मुहैया करा रही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अगले 12-24 महीनों में नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है। भारतपे अगले दो साल में डेट फंडिंग में 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाने की योजना बना रही है। इस पूंजी उगाही के
जरिये भारतपे अपना उधारी व्यवसाय मजबूत बनाने पर जोर देगी।