कंपनियां

दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज पर कजाकिस्तान में लगा लाखों का जुर्माना

कजाकिस्तान के टैक्स ऑफिसर्स ने कुछ खर्चों के दावे को अस्वीकार करने के लिए 'डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज कजाकिस्तान एलएलपी' पर जुर्माना लगाया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2024 | 10:48 PM IST

दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि कजाकिस्तान राजस्व प्राधिकरण ने उसकी अनुषंगी इकाई पर 28.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि कजाकिस्तान में अल्माटी के बोस्टैंडिक जिले के राजस्व विभाग ने कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए कर अधिकारियों द्वारा कुछ खर्चों के दावे को अस्वीकार करने के लिए ‘डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज कजाकिस्तान एलएलपी’ पर जुर्माना लगाया है।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि इस आदेश में अनुषंगी पर करीब 28.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे मूल्यांकन के आधार पर कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।’’

First Published : December 5, 2024 | 10:48 PM IST