कंपनियां

दिवाली सीजन में मचा फूड डिलीवरी का धमाल! Swiggy और Magicpin पर ऑर्डर्स ने तोड़े रिकॉर्ड

स्विगी और मैजिकपिन जैसी कंपनियों ने बताया है कि इस सीजन में ऑर्डर्स में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2025 | 4:37 PM IST

देशभर में त्योहारों की रौनक के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर लोगों का जोरदार रुझान देखने को मिल रहा है। स्विगी और मैजिकपिन जैसी कंपनियों ने बताया है कि इस सीजन में ऑर्डर्स में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है।

मैजिकपिन के सह-संस्थापक और सीईओ अंशू शर्मा ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि दिवाली के करीब आते-आते प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर्स में और ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि इस बार पिछले साल की तुलना में डिलीवरी संख्या दोगुनी कर दें।”

वहीं स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के चीफ बिजनेस ऑफिसर सिद्धार्थ भाकू के अनुसार मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों ने ऑर्डरिंग में बढ़त बनाकर रखी, जबकि सूरत, तिरुवनंतपुरम और वडोदरा जैसे उभरते शहर भी पीछे नहीं रहे।

मीठे में चोको लावा केक रहा टॉप पसंद, तो कोलकाता वालों का प्यार बिरयानी पर बरकरार है।

त्योहारों के बीच यह ट्रेंड साफ दिखा रहा है कि अब भारत में जश्न का स्वाद ऑनलाइन डिलिवरी के जरिए घर-घर पहुंच रहा है।

देश में त्योहारों के दौरान लोगों के सेलिब्रेशन का तरीका तेजी से बदल रहा है। पहले जहां परिवार एक साथ बैठकर घर का बना खाना खाते थे, वहीं अब फूड डिलीवरी ऐप्स नए दौर का ज़रिया बन गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में खाने की होम डिलीवरी सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभर रही है।

कंपनी के अनुसार, नवरात्रि के दौरान प्लेटफ़ॉर्म पर शाकाहारी भोजन और थाली ऑर्डर्स में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नवरात्रि खत्म होने के बाद दशहरा के समय लोगों ने फिर से अपनी पुरानी डाइट पर लौटते हुए शाकाहारी के साथ-साथ नॉन-वेज ऑर्डर्स भी बढ़ा दिए।

इसके अलावा, मैजिकपिन ने बताया कि नवरात्रि के बाद बड़े ग्रुप और पार्टी ऑर्डर्स में 2.5 गुना उछाल देखने को मिला। यह रफ्तार अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में भी जारी रही, जहां 10 अक्टूबर को सामान्य दिनों की तुलना में फूड डिलीवरी ऑर्डर्स में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

रिपोर्ट साफ इशारा करती है कि अब त्योहारों का स्वाद सिर्फ घर की रसोई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना भी लोगों के सेलिब्रेशन का बड़ा हिस्सा बन चुका है।

First Published : October 19, 2025 | 4:37 PM IST