फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स 10 से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए सॉफ्टबैंक से बातचीत कर रही है। हाल में कंपनी ने थायरोकेयर का अधिग्रहण किया है। इस मामले से अवगत सूत्रों ने बताया कि कंपनी विलय-अधिग्रहण के जरिये वृद्धि को रफ्तार देने संबंधी योजनाओं के वित्त पोषण के लिए रकम जुटाने की तैयारी कर रही है।
इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘सॉफ्टबैंक फिलहाल प्रस्ताव का मूल्यांकन कर रहा है। कंपनी कई निवेशकों से बातचीत कर रही है और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक कंपनी के अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी पुराने ऋण की अदायगी के लिए भी रकम जुटाना चाहती है।’
फार्मईजी और सॉफ्टबैंक ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार किया।
स्वास्थ्य सेवा उद्योग के एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘कंपनी काफी तेजी से विकास कर रही है। जैसा कि आपको पता है कि ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ग्राहकों को हासिल करने का मतलब काफी नकदी खर्च करना होता है। यही कारण है कि उनके लिए रकम जुटाना आवश्यक है।’
अधिग्रहण की राह पर तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स ने जून में घोषणा की थी कि वह 4,546 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत प्रमुख नैदानिक कंपनी थायरोकेयर में 66.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है। उसने 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी खुली पेशकश की थी जिसका मूल्य 1,788 करोड़ रुपये है। यह महज कुछ महीनों के दौरान इस यूनिकॉर्न द्वारा किया गया दूसरा बड़ा अधिग्रहण था। एपीआई होल्डिंग्स ने मई में 20 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के एक सौदे के तहत ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी मेडलाइफ के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
कंपनी को कई बड़े निवेशकों का समर्थन पहले से ही हासिल है जिनमें टेमासेक होल्डिंग्स, टीपीजी ग्रोथ, प्रोसस वेंचर्स, बी कैपिटल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स, कोटक रियल्टी फंड और ओरियस वेंचर पार्टनर्स शामिल हैं। यदि निवेशकों की इस सूची में सॉफ्टबैंक भी शामिल हो जाता है तो आईपीओ की तैयारी करने वाली इस कंपनी की स्थिति काफी दमदार हो जाएगी। खबरों के अनुसार कंपनी 3 अरब डॉलर मूल्यांकन पर आईपीओ के जरिये 3,000 से 3,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
सॉफ्टबैंक ने अपने विजन फंड 2 के जरिये इस साल भारतीय स्टार्टअप क्षेत्र में कई बड़े दांव लगाए हैं जिनमें मीशो, जेटा और व्हाटफिक्स शामिल हैं।
फार्मईजी की मूल कंपनी ने अब तक 10 दौर के वित्त पोषण के तहत 1.2 अरब डॉलर जुटाए हैं। एपीआई होल्डिंग्स ने हाल में एफ शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत 50 करोड़ डॉलर जुटाए थे।