फेसबुक के वीडियो की लोकप्रियता बरकरार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:07 AM IST

खेल, मनोरंजन, समाचार और संगीत क्षेत्रों में अपनी भागीदारियों की मदद से भारत में वीडियो पिछले साल फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर फेसबुक के सबसे तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में से एक रहा, और इसकी लोकप्रियता बरकरार है। सोशल मीडिया कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भारत में फेसबुक के निदेशक एवं प्रमुख (भागीदारियों) मनीष चोपड़ा ने कहा कि पूरे 2020 और मौजूदा वर्ष में वृद्घि के सबसे बड़े वाहकों में से, वीडियो सभी फेसबुक प्लेटफॉर्मों पर कंटेंट इस्तेमाल के लिहाज से सबसे बड़े माध्यमों में से एक भी बन गया है।
चोपड़ा ने कहा, ‘अकेले इंस्टाग्राम ने वीडियो व्यू में 60 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की, और आज इंस्टाग्राम पर मौजूदा एक-तिहाई पोस्ट में वीडियो शामिल हैं। वीडियो के संदर्भ में अन्य वृद्घि हमने लाइव वीडियो में दर्ज की है, जो 2020 में लोगों को अपने लिविंग रूम से संवाद करने का शुरूआती माध्यम था, जिसके बाद वह कई माध्यमों में जनता तक पहुंचा।’
फेसबुक लाइव व्यूअरशिप में 50 प्रतिशत का इजाफा हुआ, क्योंकि एंटरटेनमेंट और कल्चर श्रेणियां लॉकडाउन की सख्ती के बीच ऑनलाइन पर उपलब्ध हुईं। चोपड़ा ने कहा कि शॉर्ट फॉर्म वीडियो को पिछले साल इंस्टाग्राम रील्स की पेशकश और से मददद मिली और फेसबुक द्वारा लोगों को जरूरी वीडियो कंटेंट तलाशने में मदद किए जाने से भी इस ट्रेंड को मजबूती मिली।
कंपनी द्वारा 2017 में पेश वीडियो उत्पाद फेसबुक वॉच अन्य माध्यम है जिसके जरिये लोग प्लेटफॉर्म पर वीडियो कंटेंट तलाश रहे हैं। फेसबुक के अनुसार, 1.25 अरब से ज्यादा लोग हर महीने वॉच पर आते हैं, और भारत वैश्विक रूप से वॉच के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

First Published : March 12, 2021 | 11:39 PM IST