कंपनियां

Exide Q4 Results: उम्मीद से ज्यादा कमजोर रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट

Published by
ईशिता आयान दत्त
Last Updated- May 08, 2023 | 10:00 PM IST

Exide Industries Q4 Results: बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) का एकीकृत शुद्धलाभ मार्च तिमाही में अनुमान से कमजोर रहा और कुल मुनाफा 180.12 करोड़ रुपये रहा, जिस पर कच्चे माल की ऊंची लागत का असर पड़ा।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 3,959.24 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था, जिसमें परिचालन को विराम दिए जाने से अर्जित 3,812.33 करोड़ रुपये शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च 2022 की तिमाही में एक्साइड ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस (Exide Life Insurance Company) की पूरी शेयरधारिता का ​निपटान कर दिया था।

कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,676.76 करोड़ रुपये रहा।

ब्लूमबर्ग ने 3,608 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान जताया था जबकि समायोजित शुद्धआय 240 करोड़ रुपये रहने की भविष्यवाणी की थी।

वित्त वर्ष 23 में कंपनी का राजस्व 15,078.16 करोड़ रुपये रहा।

First Published : May 8, 2023 | 10:00 PM IST