एरिक्सन, नोकिया की जियो 5जी के लिए साझेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:37 PM IST

 दूरसंचार उपकरण बनाने वाली यूरोपीय कंपनी एरिक्सन ने नोकिया के साथ मिलकर सोमवार को देश में 5जी एकल (एसए) नेटवर्क बनाने के लिए रिलायंस जियो के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की। यह घोषणा भारत में हाल में हुई 5जी नीलामी के तहत स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद की गई है। 
अपने अनुबंध के तहत नोकिया अपने एयरस्केल पोर्टफोलियो से उच्च क्षमता वाले 5जी रेडियो एंटीना और विभिन्न स्पेक्ट्रम बैंड और नेटवर्क सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करने के लिए रिमोट रेडियो हेड सहित उपकरणों की आपूर्ति करेगा। जियो एक एकल 5जी नेटवर्क तैनात करेगा जो उसके 4जी नेटवर्क के साथ काम करेगा और उसे मशीन से मशीन संचार, नेटवर्क स्लाइसिंग और अल्ट्रा-लो लेटेंसी (बिना देरी के नेटवर्क पहुंचाने)जैसी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम करेगा।
एरिक्सन ने कहा, सभी उत्पाद और सॉल्यूसन्स संचार सेवा प्रदाताओं और उनके ग्राहकों को 5जी के अधिकतम लाभ पहुंचाया जा सके, इसलिए यह डिजाइन किए गए नए 5जी एकल नेटवर्क पर तैनात किए गए हैं।
दूरसंचार नेटवर्क में चार अलग-अलग भाग होते हैं – एक रेडियो एक्सेस नेटवर्क, एक कोर नेटवर्क, एक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क और एक इंटरकनेक्ट नेटवर्क। एक 5जी एकल नेटवर्क के लिए एक नए कोर की आवश्यकता होती है जबकि एक गैर-एकल नेटवर्क कम देरी में तेज रफ्तार से पहुंचने के लिए मौजूदा 4जी बुनियादी ढांचे का लाभ उठाता है।
 रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त में कंपनी की सालाना आम बैठक में कहा था, जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क होगा। जियो अपने 5जी नेटवर्क को विकसित करने के लिए लगभग दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी और दिसंबर 2023 तक पूरे देश भर में पहुंचने की योजना बना रहा है।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘हम जियो के 5जी एसए तैनाती के लिए एरिक्सन के साथ साझेदारी करके खुश हैं और हमें विश्वास है कि जियो का 5जी नेटवर्क भारत के डिजिटलीकरण को गति देगा और डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में नींव के रूप में काम करेगा।’
एरिक्सन के चेयरमैन और सीईओ बोरये एक्होम ने कहा कि भारत एक विश्व स्तरीय डिजिटल बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है, जो पूरे देश में नवाचार, रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा देगा। 

First Published : October 17, 2022 | 10:30 PM IST