कंपनियां

सेमाग्लूटाइड ब्रांड पोविज्ट्रा के साथ एमक्योर की नजर मोटापे के बाजार पर

यह लॉन्च नोवो नॉर्डिस्क द्वारा वजन घटाने वाली अपनी आयातित दवा वेगोवी की कीमतों में कटौती के कुछ दिनों बाद किया गया है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 22, 2025 | 10:17 PM IST

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने सोमवार को कहा कि वह अपने नए लॉन्च किए गए सेमाग्लूटाइड ब्रांड पोविज्ट्रा को भारत में तेजी से बढ़ते मोटापे और कार्डियोमेटाबोलिक उपचार के बाजार में ‘लंबी अव​धि’ वाले ब्रांडेड अवसर के रूप में देखती है। इस बीच ग्लूकागन लाइक पेप्टाइड-1 (जीएलपी-1) श्रेणी में कीमतों की प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा लरही है।

यह लॉन्च नोवो नॉर्डिस्क द्वारा वजन घटाने वाली अपनी आयातित दवा वेगोवी की कीमतों में कटौती के कुछ दिनों बाद किया गया है। इससे अगले साल सेमाग्लूटाइड का पेटेंट समाप्त होने से पहले स्थानीय रूप से बेचे जाने वाले विकल्पों के साथ अंतर कम हो गया है।

कंपनी के अनुसार एमक्योर नोवो नॉर्डिस्क के साथ साझेदारी के तहत पोविज्ट्रा का भारत में विशेष रूप से वितरण और व्यावसायीकरण करती है। इसकी स्टार्टर खुराक की कीमत 8,790 रुपये प्रति माह (4 साप्ताहिक खुराक) है, जो वेगोवी की 0.25 मिग्रा की मौजूदा कीमत 10,850 रुपये से लगभग 19 प्रतिशत कम है। एमक्योर ने कहा कि यह मूल्य निर्धारण रणनीति सीमित और महानगरों पर केंद्रित रणनीति अपनाने के बजाय पूरे भारत में पहुंच बढ़ाने के उसके इरादे को दर्शाती है।

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के मुख्य कार्य अ​धिकारी और प्रबंध निदेशक सतीश मेहता ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य इस दवा को किफायत और पहुंच को ध्यान में रखते हुए भारत के सभी हिस्सों में ले जाना है।’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पोविज्ट्रा नवीन मॉलिक्यूल है, बायोसिमिलर या जेनेरिक नहीं। इसे एक दशक से अधिक के वैश्विक क्लीनिकल और वास्तविक दुनिया के साक्ष्यों का समर्थन है।

First Published : December 22, 2025 | 10:11 PM IST