बी2बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इलास्टिकरन ने सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 और गोल्डमैन सैक्स ऐसेट मैनेजमेंट के नेतृत्व में ई-शृंखला वित्त पोषण दौर के तहत 33 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। ताजा दौर के तहत कंपनी का मूल्यांकन 1.5 अरब डॉलर रहा। पिछले दौर यानी डी-शृंखला के तहत अप्रैल में कंपनी का मूल्यांकन 40 करोड़ डॉलर था।
ताजा दौर के वित्त पोषण में सिमेरा और इनोवेन के अलावा दीर्घावधि निवेशक प्रोसस वेंचर्स की भी भागीदारी रही। इस निवेश से कंपनी को देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। कंपनी अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये 10 लाख से अधिक किराना स्टोरों को बड़े उपभोक्ता ब्रांड और फूड ब्रांड तक पहुंच सुनिश्चित करेगी।
इलास्टिकरन के सह-संस्थापक संदीप देशमुख ने कहा, ‘हमें हमारे कारोबार के परिवर्तनकारी प्रभाव को लेकर गर्व है जिससे ग्रामीण दुकानदारों और उपभोक्ताओं को देश भर में अपने पहुंच का दायरा बढ़ाने में मदद मिली है। महामारी के दौरान हमारे दमदार लॉजिस्टिक और चैनल ढांचे ने निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की।’ एलास्टिकरन की स्थापना 2016 में संदीप देशमुख, क्षितिज बंसल और सौरभ निगम ने की थी।