कृषि-सौर बिजली के लिए ईईएसएल की नई कंपनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:11 PM IST

ईईएसएल लिमिटेड ने ग्रामीण क्षेत्रों और कृषि क्षेत्र में स्वच्छ ईंधन सॉल्यूशंस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक नई सहायक इकाई का गठन किया है। यह विशेष उद्देश्य इकाई सिंचाई पंपों को सौर बिजली से चलाने, किसानों को स्वच्छ और वहनीय बिजली मुहैया कराने और ग्रामीण इलाकों में इस तरह की परियोजनाओं में आवश्यक निवेश लाने की दिशा में काम करेगी।
ईईएसएल ने सोमवार को ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट की पूर्व सहायक महानिदेशक महुआ आचार्य को कनवर्जेंस के प्रमुख पद पर नियुक्त किया है। बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए आचार्य ने कहा कि इस पहल के पीछे विचार यह है कि किसानों को विश्वसनीय या स्वच्छ ईंधन मिल सके।  आचार्य ने कहा, ‘हम किसानों की बिजली की लागत कम करने के लिए इस मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी किसानों को स्वच्छ, विश्वसनीय और सस्ती बिजली देने के लिए विभिन्न मॉडलों का इस्तेमाल करेगी। हम अतिरिक्त धन का इस्तेमाल यथासंभव पूंजी की लागत घटाने में करेंगे।’

First Published : November 17, 2020 | 11:20 PM IST