ईडी ने सेबी से मांगी फ्रैंकलिन टेम्पलटन मामले की जानकारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:53 AM IST

देश की अग्रणी संपत्ति प्रबंधक फ्रैंकलिन टेम्पलटन (एफटी) के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है। छह म्युचुअल फंड योजनाओं को अचानक से बंद करने को लेकर किया गया उसका सौदा अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में आ गया है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मामले की जानकारी मांगी है। बाजार नियामक पहले ही एफटी की निवेश रणनीति, आचार संहिता, योजनाओं को बंद करने की घोषणा से पहले छूटों, जोखिम को संभालने में एमएमसी में बोर्ड के सदस्यों और न्यासियों की भूमिका की जांच कर रहा है।  इस मामले से अवगत नियामक के एक सूत्र ने कहा, ‘निदेशालय से इस मामले की जानकारियों, फॉरेंसिक लेखा परीक्षण के लिए नियामक की ओर से नियुक्त किए गए अंकेक्षकों को मिली जानकारियों के साथ अब तक हुई जांच में प्रगति को मांगने के लिए एक पत्र आया है।’

First Published : September 16, 2020 | 12:15 AM IST