जेएसपीएल परिसर में ईडी ने ली तलाशी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:40 PM IST

प्रमुख स्टील उत्पादक कंपनी जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के देश के कई परिसरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज तलाशी ली है। साथ ही इसके चेयरमैन नवीन जिंदल से जुड़ी कुछ जगहों पर भी तलाशी ली गई है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय (फॉरेक्स) नियमों के संभावित उल्लंघन को लेकर यह तलाशी की गई है।
इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से जुड़े 2-3 अलग-अलग मामले चल रहे हैं। इनमें से कुछ इसके मालिक/प्रवर्तक के विदेश स्थित खातों से संबंधित हैं।’
गुरुवार को प्रवर्तन से जुड़े अधिकारियों ने दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कुछ स्थलों पर तलाशी ली। अधिकारी ने कहा कि कुछ और जगहों को इस तलाशी अभियान में शामिल किया जाएगा क्योंकि यह अभियान एक या दो दिन जारी रहेगा।
एक और व्यक्ति ने कहा कि आगे की जांच के लिए कुछ डिजिटल रिकॉर्ड, लैपटॉप और दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।
सूत्रों ने कहा कि संघीय एजेंसी को वित्तीय खुफिया इकाई से विदेश में खोले गए कुछ खातों के बारे में सूचना मिली थी। एक सूत्र ने विस्तृत ब्योरा न देते हुए कहा कि इन खातों से हाल के कुछ लेनदेन से जुड़ी जानकारी भी मिली थी।
जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड के एक प्रवक्ता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि हमारे दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालय परिसरों में ईडी के अधिकारी आज आए थे और उन्होंने कारोबार से जुड़ी सूचनाएं मांगी। उन्हें संबंधित सूचनाएं मुहैया कराई जा रही हैं।’
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा है, ‘हम यह दोहराना चाहेंगे कि कंपनी का कॉर्पोरेट प्रशासन का एक शानदार रिकॉर्ड रहा है। कंपनी नियामक के समक्ष जरूरी सूचनाओं का खुलासा करती है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे।’
जेएसपीएल के अलावा टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सेल और निप्पन स्टील इंडिया भारत में स्टील की प्रमुख विनिर्माता हैं।
आज जिंदल स्टील के शेयर 6 प्रतिशत तक गिर गए, जो 3 सप्ताह का निचला स्तर है और मार्च के मध्य के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है।

First Published : April 21, 2022 | 11:57 PM IST