BS
ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (Easy Trip) तीन करोड़ रुपये में एक अन्य ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी ग्लेगू इनोवेशन (Glegoo Innovations) की 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ईजमाईट्रिप की अनुषंगी ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने 24 जनवरी, 2023 को ग्लेगू इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड से शेयर खरीद करार किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस प्रस्ताव पर विचार के बाद अधिग्रहण को मंजूरी दे दी।
ग्लेगू के अधिग्रहण से कंपनी को ऑनलाइन यात्रा संबंधी सेवा क्षेत्र में अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।