डिक्सन टेक्नोलॉजिज का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र में करीब 22 फीसदी टूटकर 52 हफ्ते के निचले स्तर 2,673.05 रुपये पर आ गया, जब कंपनी ने दिसंबर तिमाही के निराशाजनक नतीजे पेश किए। अंत में यह शेयर 19.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी का राजस्व इस अवधि में सालाना आधार पर 22 फीसदी की गिरावट के साथ 2,405 करोड़ रुपये रह गया क्योंकि मोबाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटिंग कारोबार में सुस्ती रही। इन क्षेत्रों का राजस्व पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी फिसल गया।
मोबाइल सेगमेंट में बिक्री में सुस्ती मोटोरोला की कमजोर निर्यात बिक्री और त्योहारी सीजन में कमजोर मांग रही। एलईडी टीवी की कम बिक्री कीमत मिलने से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट का राजस्व घट गया।
यह भी पढ़ें: चीन में निवेश बढ़ा रहे निवेशक
शेयर पर नकारात्मक प्रतिक्रिया की एक और वजह प्रबंधन की तरफ से अनुमान में की गई कटौती है। प्रबंधन ने वित्त वर्ष 23 की बिक्री का अनुमान 14-15 हजार करोड़ रुपये से घटाकर 12,200-12,700 करोड़ रुपये कर दिया। वित्त वर्ष 23 के लिए बिक्री अनुमान शुरुआत में 17-18 हजार करोड़ रुपये था। एमके ग्लोबल फाइनैंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों का मानना है कि कुछ प्रमुख क्षेत्रों में नरमी ब्रांड की कुल बढ़त पर चोट पहुंचा रहा है।